मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य – प्रोफेसर राठौड़
फरीदाबाद । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। अपना वोट बिना किसी भय और लालच के देकर हमें अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। वह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मतदान का संकल्प भी करवाया।
प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि एक-एक वोट की वैल्यू है। इसलिए हमें अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपना वोट जरूर डालें और अपनी पसंद की सरकार चुनें। प्रोफेसर राठौड़ ने कहा कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए साढ़े चार करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। देश में 30 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 20 करोड़ से भी ज्यादा है।
पढ़े लिखे युवा मतदान करेंगे तो अच्छे लोग चुन कर संसद में भेजेंगे। हमें अपनी मर्जी से वोट डालना चाहिए। प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिनका वोट नहीं बना है, उन्हें प्रेरित करें और वोटिंग के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करें। सीनियर स्किल इंस्ट्रक्टर संश्बीर डागर ने भी विद्यार्थियों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। जिन विद्यार्थियों के वोट नहीं बने हैं, उन्हें पंजीकरण के बारे में जानकारी दी।