तिगांव को सबडिविजन बनाने पर विधायक राजेश नागर ने जताया सीएम का आभार
फरीदाबाद, 23 फरवरी। फरीदाबाद तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सीएम मनोहर लाल से मिलकर उनका आभार जताया। नागर ने कहा कि आपने एक मांग पर क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान कर सभी का दिल जीत लिया है। एक दिन पहले ही विधायक राजेश नागर ने विधानसभा सत्र में तिगांव को अलग सबडिविजन बनाने की मांग रखी थी। उसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोपहर बाद के सत्र में उनकी मांग पर मोहर लगा दी थी। अब तिगांव अलग सब डिविजन होगी।
जिसका अपना एसडीएम होगा और क्षेत्र के प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक कार्य वहीं हो सकेंगे। जिसमें प्रोपर्टी रजिस्ट्री का बड़ा काम है। विधायक राजेश नागर ने सीएम मनोहर लाल को कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को आप जिस गति से स्वीकार करते हैं, वैसे पहले कभी किसी सीएम को करते नहीं देखा गया। इससे जनता गदगद है।
यह भी पढ़ें
लेकिन उसी दिन मंजूरी देकर आपने सभी के दिलों को जीत लिया है और जनता आपका इंतजार कर रही है। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य भी आपकी दरियादिली की कहानी कह रहे हैं। नागर ने बताया कि सीएम साहब हमारी सभी मांगों को प्राथमिकता से सुनते हैं। उन्होंने हमारे क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की जिसके बाद वहां विकास कार्य तेज हो सकेंगे। इस अवसर पर उनके साथ विधायक जगदीश नायर, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक प्रवीन डागर, सीएम के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ भी मौजूद थे।