लूट की फिराक में उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद आए तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार,
आरोपियो से मौके पर एक चाकू, लोहे की सरिया, टॉर्च और मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने लूट की फिराक में उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में शाहिद, रासिद और उमेध उर्फ मुंशी का नाम शामिल है। तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के सम्बल जिले के गांव समरी के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपी को क्राइम गस्त पडताल के समय फरीदाबाद के सेक्टर-37 वाईपास रोड से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर लोहे की सरिया,टार्च, चाकू औऱ मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आऱोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में लूट के प्रयाश, अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो राशिद और शाहिद के खिलाफ गैंगिस्टर की धाराओं में उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।