सेक्टर 87 स्थित साईं पार्क अपार्टमेंट्स के प्रधान बने बचन सिंह राणा

फरीदाबाद, 05 फरवरी सेक्टर 87 स्थित साईं पार्क अपार्टमेंट्स सोसाइटी में संपन्न हुए चुनावों में नई टीम चुन कर आयी जिसमे बचन सिंह राणा प्रधान, अशोक सोनी उप प्रधान, देवेंद्र कुमार महा सचिव,काजल घोष, संयुक्त सचिव,वीजेंद्र कालरा कोषाध्यक्ष व दीपंकर अधिकारी,अंकित माहेश्वरी,श्रीमती ममता बंसल,श्रीमती नीलम शर्मा कार्यकारी सदस्य चुने गए।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान बचन सिंह राणा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगें। उन्होनें कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों ने उनपर जो आस्था व्यक्त की है उसे कभी टूटने नहीं देगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। उन्होनें कहा कि वे अपनी सोसाइटी में साफ सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगें। इसके साथ ही नई टीम ने सोसाइटी की प्रगति के  लिए काम करने का प्रण लिया .

You might also like