पुलवामा हमले की चौथी बरसी के मौके पर कार्यकर्म का आयोजन
फरीदबाद : सेक्टर 58 स्थित विक्टोरा द्वारा विकसित शहीद पार्क में पुलवामा हमले की चौथी बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि यात्रा व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ | 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था जिसमे में 40 जवान शहीद हो गए थे। विक्टोरा के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा जी ने बताया की सभी 40 जवानो की याद में शहीद पार्क बनाया गया था, जवानो की याद में उनके नाम पट्टी के साथ पीपल, बरगद, नीम आदि के पेड़ को लगाया गया था और नियमित रूप से उनकी देख रेख की जाती है | बांगा जी ने बताया की पेड़ की आयु सैकड़ो वर्ष होती है ऐसे में शहीदों को श्रद्धांजलि पेड़ लगा कर देना चाहिए, पेड़ के माध्यम से जवानो की वीरगाथा को पीढ़ियों तक याद रखा जा सके | डायरेक्टर सतवीर बांगा ने बताया की प्रतिवर्ष अमर शहीदों की याद में 14 फरवरी को इस पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, आज इस मौके पर बतौर अतिथि विंग कमांडर सतेंद्र दुग्गल, विंग कमांडर एच एस मान, सेक्टर 58 एस एच ओ जयवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर राज कुमार, आर डब्लू ए प्रधान धरम सिंह डागर उपस्थित हो कर शहीद जवानो को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया | कॉर्पोरेट एच आर हेड धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आज सबसे पहले कॉर्पोरेट ऑफिस से शहीद पार्क तक रैली का आयोजन किया गया, अतिथियों से पेड़ लगवाया गया और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर मनोज गुप्ता, प्लांट हेड गोविन्द गुप्ता, प्लांट हेड मानुकान्त शर्मा, रवि कुमार, अशोक कुमार, हरिदत्त शर्मा, वासुदेव, लवली शर्मा हरका बहादुर, अंकिता शर्मा, कोमल शर्मा, ऐश्वर्या, सेजल, राम लखन सहित कंपनी के अन्य लोग उपस्थित रहे |