भीड़ जुटाना नहीं, जीवन स्तर सुधारना लक्ष्य : भड़ाना
17 सूत्रीय मांगें आमजन के सहयोग से संभव फरीदाबाद : 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के मुखिया व पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने हथीन विधानसभा और मेवात से सूरजकुंड रोड स्थित उनके कार्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सूत्रीय कार्यक्रम प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना के लिए है। लोगों को संबोधित करते हुए श्री भड़ाना ने कहा कि वह परमात्मा से कहते हैं की मौज न दें, तो किसी को दुख ना देना। लोगों को आवश्यक जन सुविधाओं के वास्ते कभी तड़पना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी मांगे आमजन के सहयोग से ही संभव है। भीड़ जुटाना मेरा कोई मकसद नहीं है। हरियाणा के लोगों को बेहतर सुविधा दिलवाना लक्ष्य है। उसी मुहिम की शुरुआत की है। हमें इसमें कोई राजनीति नहीं करनी है। हरियाणा जो दिल्ली के तीन तरफ से लगता है, सरकार चाहे तो बड़ी ही आसानी से 17 सूत्रीय मांगों को लागू कर पूरे हरियाणा में रामराज्य ला सकती है। भड़ाना ने कहा कि जनमानस के हक की लड़ाई को जीत लिया। तो मर कर भी सदा आपके बीच जिंदा रह जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आठवीं पास बच्चियों को शादी होने तक रुपया 6000 प्रतिमाह दिला कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सपना साकार होगा। इस मौके पर अनेकों लोगों ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगें काबिले तारीफ हैं। मेवात से आए हुए लोगों ने कहा कि आमजन के हित के लिए किसी ने आज तक ऐसी पहल नहीं की है। इससे प्रदेश के लोगों का भला होगा।