गाजीपुर कॉलोनी में एक युवक के पेट में कांच की बोतल मारने वाला गिरफ्तार
फरीदाबाद। गाजीपुर कॉलोनी के आनंद यादव के बेटे भारत पर होली के दिन हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी को डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना थाना डबुआ क्षेत्र की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार आनंद यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होली के दिन उनके बेटे भारत पर आरोपी अनूप ने कांच की बोतल फोड़कर हमला किया। आरोप है कि अनूप ने बोतल को फोड़कर भारत के पेट में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना डबुआ पुलिस ने आरोपी अनूप के गोंडा (उत्तर प्रदेश) हाल उत्तम नगर फरीदाबाद के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि होली के दिन वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी शिकायतकर्ता का बेटा भारत वहां आकर गाली-गलौज करने लगा और उसे धक्का दिया। इस पर गुस्से में आकर अनूप ने पास में रखी कांच की बोतल फोड़कर भारत के पेट में मार दी और फिर मौके से फरार होकर अपने गांव भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।