राष्ट्रीय भीम रत्न अवॉर्ड 2025 से नवाजे गए डॉ मोहन तिवारी

 - सामाजिक सरोकारो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर डॉ मोहन तिवारी को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर किया गया  सम्मानित  

फरीदाबाद। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को नजफगढ़ दिल्ली मे बाल युवा नारी जागृति मंच के संस्थापक मुकेश भोगल और प्रकृति भक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा संगठन से जुड़ी भाजपा नेत्री, वरिष्ठ समाजसेवी नीतू त्यागी और कवि साहित्यकारों के द्वारा शहर सेक्टर 12 फरीदाबाद निवासी समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी को राष्ट्रीय भीम रत्न अवॉर्ड 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान  समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर दिवस पर सविधान की पुस्तक वितरण कराने, वृक्षारोपण करने तथा विशेष रूप से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया है। वही बाल युवा नारी जागृति मंच के संस्थापक मुकेश भोगल ने भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष में उन्हें गुलदस्ता व पौधा सहसम्मान में भेंट किए है।

     वही इस मौके पर आए हुए भिन्न भिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट करने वाले समाजसेवी, वकील,डॉक्टर, कवि, बुद्धजीवी वर्ग विशेष आदि के लोगों को सम्मानित किया गया किया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम करके उनके आदर्शों और विचारों का ऐसे जन जन तक सन्देश पहुंचाने का कार्य किया जाना बहुत ही सराजनीय कार्य है क्योंकी उन्होंने हर व्यक्ति को समानता और स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक अधिकार देने, उन्हे दिशा देने का काम किया है और उन्होंने समाज के अंतिम व पिछड़े हर व्यक्ति की शिक्षा, सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ी है।

You might also like