ऑटो मे बैठाकर जबरन पैसे व फोन छीनने का आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने ऑटो में बिठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को संजय कॉलोनी के रहने वाले उपेन्द्र सिंह सेक्टर 12 से क्लब से वापस अपने घर जा रहा था। उपेन्द्र सिंह ने घर जाने के लिए बाटा चौक से ऑटो पकड़ा था। संजय के मुताबिक ऑटो में पहले से ही 2 लोग बैठे हुए थे। वाईएमसीए पुल के नजदीक पहुंचने पर ऑटो में बैठे एक शख्स ने उसकी गर्जन पेचकस लगा दिया और उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया।
यह भी पढ़ें
तीनों आरोपी उपेन्द्र सिंह को ऑटो में बिठाकर पलवल से गए, आरोपियों ने उपेन्द्र सिंह के एटीएम कार्ड को लेकर मशीन से 20 हजार रुपए निकाल लिए। उसे अलावलपुर चौक फ्लाईओवर पलवल पर नीचे उतारकर भाग मौके से फरार हो गए। सेक्टर 8 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह सेक्टर 12 में एक क्लब के अंदर वेटर की नौकरी करता है। 5 अप्रैल को वह अपनी शिफ्ट खत्म करके रात को 12 बजे अपने घर जा रहा था। आमतौर पर उसकी शिफ्ट इसी समय खत्म होती है।
वह पिछले कई सालों से क्लब में वेटर की नौकरी कर रहा है। इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी ऑटो ड्राइवर अमन खान (22) को बाईपास रोड़ सेक्टर 3 से गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमन खान ऑटो चलाने का काम करता है । आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी अमन को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से उनसे दो फरार साथियों के बारे में पूछताछ करेंगी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।