रिटायर्ड कर्मचारी में पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने पर भारी आक्रोश
फरीदाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद की मीटिंग में लिया फैसला 22 अप्रैल को जिला उपायुक्त कार्यालय पर करेंगे धरना व प्रदर्शन। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान नवल सिंह नरवत ने की तथा संचालन जिला सचिव लज्जाराम ने किया। केंद्र सरकार द्वारा 31 दिसंबर, 2025 से पहले रिटायर हुए पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने और एक जनवरी, 2026 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ देने के फैसले से रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान यू. एम.खान ने बताया कि सरकार पेंशनर्स की दो कैटेगरी बनाकर जो फुट डालने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें
पेंशनर्स सरकार की मंशा को भली भांति जानते हैं। सरकार को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश के पेंशनर्स के सभी संगठन 22 अप्रैल को पूरे देश में जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी तैयारी रिटायर्ड कर्मचारियों ने कर ली है यूं. एम. खान ने कहा कि नेता चाहे सरकार में हो या विपक्ष में हो अपने भत्तों, वेतन, पेंशन एवं अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव एकजुट होकर पास कर लेते हैं तब देश पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ता और दूसरी तरफ किसानों, मजदूरों व कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है।
जिला प्रधान नवल सिंह, सचिव लज्जाराम व प्रेस प्रवक्ता सत्यपाल नरवत ने बताया कि फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी भारी संख्या में ओपन एयर थिएटर में इकट्ठे होंगे और वहां पर सभा करेंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपेगे। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ एवं उसके सहयोगी संगठन की भी भाग लेंगे। मीटिंग में जिला उप प्रधान जयपाल चौहान, ब्लॉक बडकल प्रधान रतिराम, ब्लॉक फरीदाबाद प्रधान शाहवीर खान, जिला कैशियर खजान सिंह, रोहतास, लालचंद चौहान, राजवीर आदि ने भाग लिया।