निवेश का झांसा देकर साढ़े सात करोड़ ठगे, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। फरीदाबाद में पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगने वाले एक और आरोपी को पकड़ा है। इससे पहले पुलिस 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने इस मामले में फर्जी खाता खोलने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया। ठगों ने एक महिला से 7.59 करोड़ रुपए धोखाधड़ी की। सेक्टर-15 फरीदाबाद की रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो साल से ट्रेडिंग कर रही थी।
4 जनवरी 2024 को उसने फेसबुक पर शेयर मार्केट में निवेश का एक लिंक देखा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में दिखाए जा रहे मोटे मुनाफे के लालच में आकर उसने निवेश करने की सहमति दे दी। आरोपियों ने पीडि़ता का एक एप पर अकाउंट खुलवाया। इस एप के जरिए उसने 61 लाख रुपए निवेश किए। इसके बाद ठगों ने और मुनाफे का लालच देकर दूसरी एप पर भी अकाउंट खुलवाया।
कई ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों ने पीडि़ता से कुल सात करोड़ 59 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने इस मामले में बैंगलोर के नागागोंडा नाहल्ली गांव के रहने वाले सरणाकांता को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उसने ठगी के पैसों के लिए खाता खोला था।
उस फर्म का खाता आरोपी ने पंजीकृत करवाया था और इसी फर्म के अकाउंट में ठगी के सात करोड 55 लाख रुपए आए थे। आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी , जिसको हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। आरोपी को अधिक पूछताछ के लिए दस दिन के रिमांड पर लिया गया है।
You might also like