मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं पुलिस विभाग ने मिलकर छात्राओं को सुरक्षा के लिए किया जागरूक
फरीदाबाद पुलिस द्वारा “चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो” अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद। महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय, मेट्रो मोड़, फरीदाबाद में “बस एक कॉल दूर – 112” विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं सहित आमजन को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, आपातकालीन सेवाओं और उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को हर परिस्थिति में आत्मनिर्भर, निडर और जागरूक रहना चाहिए।
मुख्य वक्ता निरीक्षक सुनीता (हरियाणा पुलिस) ने छात्राओं से संवाद करते हुए आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा कानूनों एवं आपातकालीन हेल्पलाइन 112 के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रेरक शब्दों में कहा, “आज की महिलाएं सक्षम हैं, बस उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निरीक्षक मंजीत कुमार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि नागरिकों के मन में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना भी है।” उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने में संकोच न करें।
यह भी पढ़ें
बेटी बचाओ अभियान के संयोजक व कवि देवेंद्र कुमार ने अपनी संवेदनशील कविताओं के माध्यम से बेटियों के महत्व और उनकी शक्ति को भावनात्मक रूप से दर्शाया।
सुरेन्द्र अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर बल देते हुए कहा, “एक शिक्षित लड़की पूरे समाज को नई दिशा देती है।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री बिजेन्द्र सोरोत एवं श्री पुरुषोत्तम सैनी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया।
मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान में छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संवाद सत्र, प्रश्नोत्तर और सुरक्षा शपथ के माध्यम से सभी में चेतना का संचार हुआ।
सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में शपथ ली:
“अब चुप नहीं बैठेंगे – किसी भी आपात स्थिति में, बस एक कॉल: 112”यह कार्यक्रम केवल जागरूकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प बन गया – कि महिला सुरक्षा केवल पुलिस या सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की साझी जवाबदारी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका विशेष योगदान रहा मारवाड़ी युवा मंच से
विमल खंडेलवाल (अध्यक्ष), निकुंज अग्रवाल (सचिव), प्रवीण अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष नारायण शर्मा, अनिरुद्ध गोयनका, उर्मिला खंडेलवाल, संगीता माटोलिया, मधुसूदन माटोलिया, विनीता शर्मा,पुलिस विभाग से:
सुरेंद्र दहिया, ताऊ ट्रैफिक वीरेंद्र बल्हारा – जिनका सहयोग सराहनीय रहा।