ट्रेडिंग में मोटा मुनाफे का लालच दिखाकर 10 लाख से अधिक की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर सबसे अधिक ठगी की वारदातें हो रहीं हैं। जिले में रहने वाले लोग इन दिनों सबसे अधिक निवेश के नाम साइबर ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में भी सामने आया हैं। जिसमे ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से ट्रेडिंग में मोटा मुनाफे का लालच दिखाकर 10 लाख से अधिक की ठगी की गई। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में राजस्थान के जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि फेसबुक पर एक लड़की से उसकी बात हुई । लड़की ने उसको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने और मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद पीडित लड़की की बातों में आकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हो गया। ठगो ने पीडित का ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोल दिया। पीडित ने कई बार में लड़की के कहने पर 10 लाख 53 हजार रूपए का निवेश कर दिया। जब पीडित ने पैसे निकालने चाहे तो वह पैसे नही निकाल पाया। जिसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है।
यह भी पढ़ें
साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए, राजस्थान के दौसा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में विनोद(31),जितेन्द्र(32),सीतारा
आरोपी जितेन्द्र एक कोचिंग सेंटर चलता तथा एमए की पढ़ाई की हुई है। वहीं आरोपी सीताराम ने यह खाता आगे किसी और को बेच दिया था। आरोपी सीताराम ई-मित्र चलाता है तथा बी-टेक की पढ़ाई की हुई है। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।