साइबर थाना सेंट्रल ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

क्रेडिट कार्ड पर सुविधा के नाम पर ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीम द्वारा  साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ऐसे ही क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस देने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सेंट्रल में श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया तथा अपने आप को बैंक कर्मचारी बतलाया व मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर मुझसे क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर व ओटीपी पूछा, जिसे बताने उपरान्त मेरे क्रेडिट कार्ड से 49712 रुपये कट गए और जब शिकायतकर्ता ने वापिस कॉल करना चाहा तो ठगो ने फोन काट दिया।

अगले दिन फिर से कथित बैंक कर्मचारी का कॉल आया व शिकायतकर्ता को अपनी बातों में फसा कर फिर से क्रेडिट कार्ड विवरण व ओटीपी पूछा जिसे बताने पर शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 33 हजार 825 रुपये और कट गए। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ कुल 83 हजार 537 रुपये की धोखाधड़ी हुई। जिस संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए साक्षी नेगी (28) वासी साउथ वेस्ट दिल्ली, दीपिका (26) वासी पटेल नगर दिल्ली, बबीता(30) वासी कैलाशपुरी दिल्ली, समरा (22) वासी  उत्तम नगर दिल्ली, प्रिया मेहरा(26) वासी राजौरी गार्डन दिल्ली, कोमल(23) वासी बिंदा पुर ईस्ट दिल्ली,ज्योति भारती(25) वासी करोल बाग दिल्ली, अमिसा (22) वासी पटेल नगर दिल्ली, सोनम कौर(29) वासी पश्चिम विहार दिल्ली, संतगढ़, परमीत कौर, चंचल वासी अरहरियां बिहार व अब्दुल वाहिद(26) वासी नांगलोई दिल्ली को जनकपुरी वेस्ट दिल्ली से मौका पर गिरफ्तार किया गया है।

You might also like