पर्स चोरी कर एटीएम कार्ड से निकल लिये पैसे, आरोपी गिरफ्तार, 250000 रुपए नगद व अन्य सामान बरामद

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 65 कि टीम ने पर्स चोरी कर ATM कार्ड से पैसे निकालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सही राम वासी लाला खेड़ली गुरुग्राम ने पुलिस चौकी सेक्टर 16 में दी शिकायत में बताया कि वह 8 दिसंबर 2024 को सेक्टर 16 फरीदाबाद की आर्मी कैंटीन में सामान खरीदने के लिए आया था, जब वह ऑटो से वापस घर जा रहा था तो रास्ते में किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया, उसके पर्स में एटीएम कार्ड व अन्य सामान था।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्यवाही करते हुए अनिल शंकर वासी गांव चांदपुर फरीदाबाद को चांदपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से ढाई लाख नगद, एक LED सैमसंग, दो बैग, 6 जैकेट व अन्य सामान बरामद किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 8 दिसंबर 2024 को उसने अपने एक साथी के साथ ऑटो में एक व्यक्ति का पर्स चोरी किया, वह ऑटो के पीछे पीछे मोटरसाइकिल पर चल रहा था तथा उसका दूसरा साथी ऑटो में बैठा था। पर्स चोरी करने उपरांत उसमें एटीएम कार्ड मिला, पर्स में एक कागज पर PIN नंबर लिखा हुआ था, उस एटीएम कार्ड से उन्होंने 3,50,000 रुपए निकाल लिये। इनमें से कुछ पैसों के कपड़े व एक LED टीवी खरीद लिया।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

You might also like