मेडीकेप्स विश्वविद्यालय, इन्दौर ने सफलतापूर्वक संपन्न किया ‘मूनस्टोन 2025’, सिल्वर जुबली उत्सव का भव्य आयोजन
मेडीकेप्स विश्वविद्यालय ने अपने वार्षिक प्रमुख आयोजन ‘मूनस्टोन 2025’ को 27 से 29 मार्च तक भव्य रूप से संपन्न किया। यह तीन दिवसीय आयोजन विश्वविद्यालय की सिल्वर जुबली समारोह का हिस्सा था, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों, पूर्व छात्रों और प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक, खेल और टेक्नो-मैनेजमेंट गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समारोह का प्रमुख आकर्षण विश्वविद्यालय के नए लोगो का अनावरण रहा, जो नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है। इसके साथ ही, मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी की 25 वर्षों की यात्रा को संजोने के लिए एक विशेष ब्रांड फिल्म और कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की गई।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि, इंदौर के माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने मेडीकेप्स विश्वविद्यालय की शिक्षा और समग्र विकास में योगदान की सराहना करते हुए कहा, “यह विश्वविद्यालय ज्ञान और मूल्यों को एकीकृत करने वाली शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है, जिससे भारतीय युवा अपने और राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने में सक्षम बनते हैं। युवाओं की शिक्षा और परवरिश इस प्रकार होनी चाहिए कि उनके लिए राष्ट्र सदैव प्रथम रहे।”
यह भी पढ़ें
शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ, विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया। इनमें एनएसएस बेस्ट वॉलंटियर अवार्ड, एनसीसी बेस्ट कैडेट अवार्ड, एलुमनाई मेंटर अवार्ड और एमआईआई फाउंडेशन लीडरशिप अवार्ड शामिल थे। समारोह में प्रसिद्ध कलाकार नायब मिधा के विशेष प्रदर्शन और भव्य ‘मेलेंज फैशन शो एंड डांस’ ने समां बांध दिया। समापन दिवस पर स्टाफ के शानदार प्रस्तुतियों और माननीय कुलपति के नेतृत्व में सभी हेड्स व डीन द्वारा ‘सिल्वर वॉक’ ने समारोह को यादगार बना दिया।
मूनस्टोन 2025 की सफलता पर बोलते हुए मेडीकेप्स विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रो (ड़ॉ) डी. के. पटनायक ने कहा, “इस तरह के आयोजन टेक्नो-मैनेजमेंट कौशल और जनसंपर्क कौशल सीखने के बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय समाज-उन्मुख इंजीनियर, प्रोफेशनल्स और प्रबंधकों को तैयार करने पर बल देता है, जिससे दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाया जा सके।”
ब्रांडिंग निदेशक सुश्री सलोनी गर्ग ने नए लोगो के अनावरण पर कहा कि यह केवल एक दृश्य परिवर्तन नहीं, बल्कि प्रेरणा, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति नवीकृत प्रतिबद्धता है। उन्होंने आगे कहा कि मेडीकेप्स विश्वविद्यालय हमेशा ‘लर्निंग टू लीडरशिप’ के सिद्धांत पर कार्य करता है।
इस ऐतिहासिक आयोजन के साथ, मेडीकेप्स विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक सहभागिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।