मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर फरीदाबाद से गुरुग्राम रवाना करेंगे साइक्लोथॉन यात्रा

साइक्लोथॉन- 2.0 में भाग लेने के लिए https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon लिंक के माध्यम से करें रजिस्ट्रेशन

फरीदाबाद। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन- 2.0 यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अप्रैल को पलवल जिला से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और इसके अगले दिन यानी 11 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त विक्रम सिंह ने विभिन्न हितधारकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी।

साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैक टू बैक बैठक ली। उन्होंने साइकिल यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक सुझाव दिए और जिला की महिलाओं एवं युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि जिला हिसार से शुरू हुई यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव फरीदाबाद है। इसमें महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बेहद खास होगी। इसके लिए पिंक टी-शर्ट में महिलाएं इस यात्रा को लीड करेंगी। जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्होंने ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की महिलाओं के अलावा स्कूल कॉलेज की छात्राओं को साइक्लोथॉन के जरिए नशे के विरुद्ध युद्ध शामिल होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इस साइकिल यात्रा में जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, जिला के एनजीओ, सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए पुलिस व सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को साइक्लोथॉन पलवल से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और जिला के प्रमुख मार्गो से होते हुए सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में रुकेगी व सायंकाल में सेक्टर 79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें साइक्लोथॉन में आए साइक्लिस्ट भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक :
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम, यातायात पुलिस इंतजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर साइक्लोथॉन के नोडल अधिकारी एवं एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

You might also like