नवरात्रों के पावन अवसर पर मां कालका का आशीर्वाद आपकी झोली भर देगा: लखन नंबरदार

फरीदाबाद: अखिल भारतीय ब्राह्यण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन शर्मा ने शुक्रवार को नवरात्रो के पावन अवसर पर मोहना स्थित मां कालका मंदिर में समस्त बिरादरी के साथ दर्शन किए। उन्होंने कालका मैया से समस्त ब्राह्यण समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए मनोकामना मांगी और कहा कि मोहना स्थित मां कालका मंदिर की विशेष मान्यता है। जो भी मां कालका के दर्शन करता है, उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन शर्मा ने ब्राह्यण समाज देश की 36 बिरादरियों के कल्याण एवं भलाई के लिए कार्य करता है। समाज की समस्त जातियों को साधकर चलने का प्रयास ब्राह्यण समाज करता है। इस मौके पर लखन शर्मा ने बताया कि मोहना स्थित मां कालका मंदिर की विशेष मान्यता है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में धर्मराज युधिष्ठर ने अपने वनवास के दौरान शांति के हवन किया था। जिस समय उन्होंने यहां पर हवन यज्ञ किया, उस समय उनके चारों भाई भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव ने उनके चारों ओर पत्थरों पर बैठकर रक्षा की थी, ताकि कोई दुष्टात्मा उनके हवन यज्ञ में बाधा न डाले। वो 4 पत्थर आज भी यहां मौजूद है। लखन शर्मा ने बताया कि आज समस्त ब्राह्यण समाज के लिए मां कालका से आशीर्वाद लेने पहुंचे और उम्मीद करते हैं कि न केवल ब्राह्यण समाज बल्कि समस्त 36 बिरादरी का कल्याण हो। इस मौके पर उनके साथ पं. जे पी शर्मा, योगेश वशिष्ठ सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

You might also like