फरीदाबाद। डबुआ कालोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में नेत्र जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद भगवान सिंह ने शिरकत की। जबकि विशेष रूप से वार्ड नम्बर-11 की पार्षद बबीता भड़ाना के पति संदीप भड़ाना मौजूद रहे। इस मौके पर सोनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. अमित जैन एडवोकेट व सचिन तंवर ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पार्षद भगवान सिंह व संदीप भड़ाना ने कहा कि समाजसेवियों व संस्थाओं को इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों को लगवाना चाहिए ताकि जनता इन कैम्पों में आकर अपनी जांच करवा सकें।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डा. अमित जैन एडवोकेट व युवा समाजसेवी सचिन तंवर ने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर मानव रचना डेंटल कालेज व नेत्र जांच शिविर तारा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें
जिसमें 207 लोगों ने नेत्र जांच तथा 70 लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई। इस मौके पर लोगों को निशुल्क दवाईयां व चश्में भी भेंट किए गए।
इस मौके पर लखन सिंह लोधी, रूप सिंह नोधी, अवधेश ओझा, सुनील यादव, रमेश जोशी, किशन सिंह डंग सहित मौजूद रहे।