पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक
फरीदाबाद। शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखना, आम जनता में समन्वय स्थापित करने, नशा तस्करों पर प्रहार करने, संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की की धरपकड़ सुनिश्चित करने और लंबित मामलों के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
पुलिस आयुक्त ने कहा कि नाका चैकिंग के दौरान सभी वाहनों की चेकिंग बेहतर तरीके से हो, ट्रिपल राइडिंग खासकर नौजवानों की चेकिंग की जाए। पुलिस और आमजन में समन्वय स्थापित करके आमजन के सहयोग से अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। नए कानूनों की पालना सुनिश्चित कराई जाए। महिला विरुद्ध अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र नशा में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें व अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। सभी प्रबंधक थाना अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त कराकर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करें।
साथ ही संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्रित करके सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
इस बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक व अपराध शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।