डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रूपये ठगने के मामले में खाताधारक आरोपी महिला गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा फरीदाबाद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने एक महिला आरोपी नीलम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 10 जनवरी को पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद की ग्रीन वैली में रहने वाली एक महिला की साइबर फ्रॉड की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बतलाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आपको TRAI का कर्मचारी बताया,  ठग ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके फोन नंबर का उपयोग लोगों से जबरन वसूली करने के लिए किया जा रहा है। फिर कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता की पुलिसकर्मी से बात कराई। पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके आधार नंबर का उपयोग केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोलने के लिए किया गया है, इस खाते में लगभग 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है। ठगो ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए कहा कि आपके विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत दे रखी है और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, कि आपके खाते में अवैध धन आया है, इन अवैध गतिविधियों पर मुंबई में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं और संपत्ति जब्ती के लिए भी वारंट जारी किये है। ठगो ने शिकायतकर्ता के पास मामले के संबंध में वारंट भी भेजे। ठगो के द्वारा शिकायतकर्ता को 11 से 29 नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा और शिकायतकर्ता के साथ 40 लाख रुपए का फ्रॉड किया। जिस पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की सेवानिवृत महिला अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 40 लाख की धोखाधडी करने के मामले में थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने एक महिला आरोपी नीलम वासी अजमेर राजस्थान को अजमेर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वह दाई मां का काम करती है तथा M.A. की पढ़ाई की हुई है, उसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता  आरोपी रिषिकेश को बेच दिया था, इस खाते में ठगी के 30 लाख रूपये आये थे । आरोपी रिषिकेश सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिक पूछताछ के लिए महिला आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है

You might also like