ट्रेफिक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

फरीदाबाद। फरीदाबाद ट्रेफिक पुलिस द्वारा हार्डवेयर चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों चालकों के चालान काटे गए वहीं उन्हें यातायात नियमों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान बिना हेल्मेट, रॉन्ग साइड वाहन चलाने, ब्लैक फिल्म सहित अन्य नियमों की उल्लंघना करने के चालान काटे 167/8 के तहत काटे गए।

इस मौके पर ट्रैफिक जोनल ऑफिसर सतीश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते है, जिसके अंतर्गत नियमों का पालना न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि वह वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए प्रोत्साहित करते है ताकि वह सुरक्षित यात्रा कर सके।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सडक़ हादसे बढ़ रहे है, इसके लिए वाहन चालकों का जागरुक होना अत्यंत जरूरी है इसलिए यातायात पुलिस चेकिंग अभियान के तहत लापरवाही वाहन चालकों के चालान करती है और लोगों को जागरुक करती है। इस मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से की जाती है एवं सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जाता है ताकि सडक़ हादसों का ग्राफ कम किया जा सके।

You might also like