सायरन इंडिया कंपनी लिमिटेड गुड़गांव कार्यालय ने सीएसआर पहल के तहत समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फरीदाबाद की खुशी एक एहसास एनजीओ को एक एम्बुलेंस भेट की
कंपनी के निदेशक श्री मुनेजावा ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर इस एम्बुलेंस को खुशी एक एहसास को सुपुर्द किया और खुशी एक एहसास एनजीओ द्वारा चलाये गये शिक्षा क्षेत्र और बाकी सभी कार्यों की सराहना
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मुनेजावा ने बताया कंपनी का उदेश्य न सिर्फ उद्योग जगत में अपनी छवि बनाना बल्कि समाज के प्रति भी अपनी भागीदारी दिखाना है और आगे भी अन्य परियोजनाओं के साथ अपनी भागीदारी को जारी रखा जायेगा
यह भी पढ़ें
ये एम्बुलेंस फ़रीदाबाद शहर के सिविल अस्पताल के आस-पास अपनी सेवाएं 24 x 7 प्रदान करेगी, सेवा को रियायती शुल्क पर चलाया जाएगा ताकि गरीब परिवार को इसका फ़ायदा हो सके
कार्यकर्म में श्री डायरेक्टर श्री मुनेजावा, मैनेजर पंकज भाटिया सहित कंपनी के अन्य सदस्य और खुशी एक एहसास एनजीओ से पंकज भाटिया, हरिंदर भाटिया, विजय भाटिया, अजय चावला, मिनाक्षी भाटिया, सरिता भाटिया, सोनू बघेल, तजेन्दर सिंह शामिल हुए