सेक्टर-12 अधिवक्ता के चैंबर की बिल्डिंग से कूदकर वकील ने दी जान

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में बने चैंबर इमारत की चौथी मंजिल से  53 वर्षीय अधिवक्ता (वकील) ने कूद कर आत्महत्या कर ली है। मृतक अधिवक्ता का नाम जेपी. धनखड़ है। वह मच्छगर गांव के रहने वाले थे। अधिवक्ता ने सुसाइड से पहले परिवार से फोन पर बात की थी। साथी वकील घायल अधिवक्ता को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि अधिवक्ता जेपी धनखड़ पिछले कई वर्षों से सेक्टर-12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। घटना से पहले उन्होंने अपने परिवार से फोन पर बात की। फोन पर हुई बातचीत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

गिरने से गर्दन में आई गंभीर चोट
वकील ने चौथी मंजिल पर स्थित 410 नंबर चैंबर से छलांग लगाने पर अधिवक्ता की गर्दन में गंभीर चोट आई। उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। साथी वकीलों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के साथी वकीलों के अनुसार, धनखड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके घर भी में कुछ परेशानियां चल रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You might also like