प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन ने  नए संसद भवन का दौरा किया

नया संसद भवन कई विशेषताओं के साथ उत्कृष्ट कलाकृतियों का समागम है- आशीष जैन

फरीदाबाद। शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन ने भारतीय लोकतंत्र के नए मंदिर संसद भवन का दौरा किया और संसद की कार्यवाही को भी देखा। उद्यागेपति आशीष जैन ने बताया कि संसद भवन की नई इमारत जितनी बाहर से सुन्दर दिखती है उतनी ही अंदर से भी बेहद आकर्षक है।

नए संसद भवन का स्वरूप विभिन्न धर्मों में पाई जाने वाली पवित्र ज्यामिति से प्रभावित है। उन्होनें बताया कि देश के तीन राष्ट्रीय प्रतीक-राष्ट्रीय पुष्प कमल, राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय वृक्ष बरगद नए संसद भवन की संरचना को चार चांद लगाने के साथ साथ यहां आने वाले हर भारतीय को भारतीय संस्कृति तथा इनके महत्व का एहसास कराता है। आशीष जैन ने बताया कि भारतीय प्रगति का प्रतीक नया संसद भवन कई विशेषताओं के साथ उत्कृष्ट कलाकृतियों का समागम है। इस मौके पर उनका भतीजा आर्यन जैन भी मौजूद था।

You might also like