क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने किया मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने एक मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 370 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को क्राइम ब्रांच की टीम गश्त पर थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने नया पल्ला पुल सेक्टर 37 से आरोपी को पकड़ा।
यह भी पढ़ें
आरोपी की पहचान श्रवण (25) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के शिवपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह फरीदाबाद की भट्टा कॉलोनी सेहतपुर में रह रहा था। पूछताछ में पता चला कि श्रवण दिल्ली में मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है। वह विभिन्न मेडिकल स्टोर तक दवाइयां पहुंचाने का काम करता था।
प्रतिबंधित टैबलेट्स को वह दिल्ली से किसी व्यक्ति से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।