केंद्रीय व कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में नवनिर्वाचित महापौर ने संभाला पदभार
- जिले के विकास में दिन-रात कार्य करेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर - जिले के ऐतिहासिक विकास का स्वर्णिम समय शुरू : विपुल गोयल - एक टीम की तरह काम करेगी ट्रिपल इंजन सरकार : राजेश नागर
फरीदाबाद। जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार का साक्ष्य सोमवार को नगर निगम फरीदाबाद की नव निर्वाचित महापौर प्रवीण बत्रा जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में देखने को मिला। उनको पदासीन कराने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व खेल मंत्री गौरव गौतम के अलावा अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने महापौर को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए जिले को विकास कार्य तेज गति से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनता ने ऐतिहासिक मतदान कर उन्हें जनसेवा का मौका दिया है। ऐसे में वह आश्वस्त हैं कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कार्यकाल में फरीदाबाद के विकास को नए पंख लगेंगे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार दिन रात काम करेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रत्येक पार्षद को एक-एक करोड़ रुपये की राशि अलॉट की जाएगी। उन्होंने स्थानीय क्षेत्रों का नेतृत्व करने वाले पार्षदों से आह्वान करते हुए कहा कि वह सभी क्षेत्र के विकास के लिए तत्काल काम करना शुरू करें। इसमें अधिकारी सहित सरकार का प्रत्येक प्रतिनिधि उनका सहयोग करे।
जिले के ऐतिहासिक विकास का स्वर्णिम समय शुरू : विपुल गोयल
राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नवनिर्वाचित महापौर को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से चुन कर आई महापौर के जरिए अब जिले का ऐतिहासिक विकास होगा। यह फरीदाबाद क्षेत्र का स्वर्णिम समय है। अब विकास को पंख लगेंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं रहने देगी। अब केंद्र, राज्य व स्थानीय स्तर पर एक ही सरकार जनहित के कार्यों में जुटी हुई है।
एक टीम की तरह काम करेगी ट्रिपल इंजन सरकार : राजेश नागर
यह भी पढ़ें
राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार एक टीम की तरह कार्य करेगी। जनता पूरी तरह से आश्वस्त रहे। अब क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। जनता का एक-एक प्रतिनिधि विकास का राह पर अग्रसर है। यह जनता की ओर से चुनी हुई जनता के लिए बनी हुई विकास की दिशा में बढ़ने वाली सरकार है।
शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में किया जाएगा काम : महापौर प्रवीण जोशी
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फरीदाबाद का विकास खासकर साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। फरीदाबाद शहर की जनता की उम्मीदों पर वह हमेशा खरा उतरने की कोशिश करेंगी। उन्होंने आज पद ग्रहण के अवसर पर मंत्रीगण, पार्षद गण और अधिकारियों के साथ-साथ पधाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
फरीदाबाद की नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी को बधाई दी और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निगम प्रशासन हमेशा पूरी निष्ठा के साथ उनके द्वारा बताए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ सरमा, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, विधायक हरेंद्र रामरतन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज रामपाल, जिला अध्यक्ष बल्लबगढ़ सोहनपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष गुरुग्राम पिंटू त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष अनुसाशन समिति नीरा तोमर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक चन्द्र भाटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ गोपाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, ग्यासी राम शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, पूर्व जिला महामंत्री आर.एन.सिंह, जिला महामंत्री, भाजपा मनोज वशिष्ठ एवं सुरेन्द्र जांगड़ा, लोकसभा निगरानी कमेटी चेयरमैन ओमप्रकाश रक्षवाल, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, ज़िला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,योगेश लाठर, ज़िला महामंत्री महिला मोर्चा सीमा भारद्वाज व अलका भाटिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुनीता झा, अनीता शर्मा, प्रिया सहगल,मनीष छोंकर, गौरव चौहान, अमित आहूजा, विमल खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।