भारत विकास परिषद्, नारायण शाखा के अध्यक्ष बने प्रमोद वर्मा

फरीदाबाद। भारत विकास परिषद्, नारायण शाखा की कार्यकारिणी बैठक रचनाशाला स्टूडियो, 415, भूमिगत, सेक्टर 37, फरीदाबाद में संपन्न हुई, जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती विनीता गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी टीम का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, सचिव श्रीमती रचना गोयल,कोषाध्यक्ष लोकेश शर्मा (लक्की),महिला प्रमुख श्रीमती रुचि सक्सेना को बनाया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान प्रमोद वर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगें। उन्होनें कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों ने उनपर जो आस्था व्यक्त की है उसे कभी टूटने नहीं देगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने भारत विकास परिषद् के बैनर तले नारायण शाखा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राकेश जैन,दिनेश शर्मा व पुत्र,रोहतास राजरीवाल, पंकज सक्सेना,निखिल गर्ग, देवेंद्र अग्रवाल,अतुल गोयल, श्रीमती रचना गोयल, लोकेश शर्मा,श्रीमती मेघना श्रीवास्तव, श्रीमती अनुभा रेड्डी, रमेश गोयल, श्रीमती रूचि सक्सेना और देवेंद्र अग्रवाल व अन्य सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

You might also like