कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘मन की बात’
चेतना और जागरूकता का कार्यक्रम बन गया है ‘मन की बात’ : कृष्णपाल गुर्जर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात से देशवासियों में एक नई ऊर्जा का होता है संचार : कृष्णपाल गुर्जर
फ़रीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा फरीदाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड को सुना I इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ जिले के अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, अनिल नागर, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी राज मदान,कार्यालय सह सचिव सचिन गुप्ता समेत सैंकड़ों नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने बताया कि फरीदाबाद के सभी बूथों पर सुनी गई मोदी जी के मन की बात, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना I
यह भी पढ़ें
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से छोटी-छोटी चीजों को देश की जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं। आज के कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने देश की जनता को कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया है।” पीएम मोदी ने दिव्यांग खिलाडियों के हौंसलों की उड़ान और चुनौतियों के बावजूद जज्बा दिखाने की बात की I इसके अलावा प्रेरणादायक कहानियों, जल संरक्षण, खेलों में बढती भागीदारी, योग एवं सतत विकास की बात की और बच्चों के समर वैकेशन का भी जिक्र किया ।
श्री गुर्जर ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम चेतना और जागरूकता का कार्यक्रम बन गया है, जो युवाओं के लिए अच्छा है। श्री गुर्जर ने देश के सभी युवाओं और जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन विषयों को मन की बात कार्यक्रम में बताया है, उस पर हम सभी लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधनमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देश के लोगों में एक नई उर्जा का संचार होता है और राष्ट्र सेवा का जज्बा पैदा होता है।