संस्कार भारती फरीदाबाद द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष कार्यक्रम
फरीदाबाद। संस्कार भारती फरीदाबाद इकाई द्वारा सैनिक कॉलोनी के प्रसिद्ध शिव मंदिर में हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम नववर्ष की प्रातः बेला में किया गया। कार्यक्रम में बांसुरी वादक वरुण स्वरूप,संस्कार भारती फरीदाबाद इकाई के द्वारा सैनिक कॉलोनी प्रसिद्ध शिव मंदिर में हिंदू नव वर्ष के आगमन में बांसुरी वादन वरुण स्वरूप,स्वर साधना मंदिर संगीत की प्रधान अध्यापिका अंजू मुंजाल, संगीत स्कूल की प्रधानाध्यापिका रूबी चटर्जी, नृत्य योग स्टूडियो की डायरेक्टर कथक शिक्षिका रुशाली ग्रोवर ने कथक, भजन, तराना जैसी भावविभोर नृत्य गायन से सुंदर प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें
इन सभी बच्चों की प्रस्तुति की दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। संस्कार भारती प्रांत की प्रतिनिधि नयनिका घोष ने अपने उद्बोधन में पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की साथ युवा बाल कलाकारों को आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। संस्था के वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ मुख्य अतिथि ने कहा कि ये युवा बाल कलाकार आज की प्रातः बेला में कला का प्रदर्शन अनोखा शंकर है। संस्कार, व्यक्ति के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. संस्कारों से व्यक्ति के विचार, आचरण और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आते है। संस्कारों के ज़रिए व्यक्ति में नैतिकता, अनुशासन, और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होता है।
सभी प्रस्तुति करने वाले कलाकारों का मंच पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों का भरपूर सहयोग रहा तथा संस्कार भारती के विभाग संयोजक सत्य प्रकाश, जिला संयोजक सुमन चटर्जी, महेश गोयल, धनेश अदलखा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।