दुश्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में विभिन्न जगहों में गमी में शामिल होकर दी श्रृद्वांजलि
अटल सत्य है मृत्यु- दुष्यंत चौटाला
फरीदाबाद। मृत्यु अटल सत्य है। इसलिए ईश्वर नेे जो जोवन हमें दिया है उसे लोगों की सेवा और भलाई में लगाना चाहिए। यह बात हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने एसजीएम नगर में सुदेश ग्रोवर के पिता, गांव लहडौला में राजू की माताजी और गांव सीही में कुलबीर मलिक की पत्नी के निधन पर उन्हें श्रृद्वांजलि देने के उपरांत कहें।
उन्होनें कहा कि यद्यपि हम सभी भौतिक रूप से उनकी रिक्तता का अहसास करते रहेगें परन्तु उनका महान जीवन,अतुल्य योगदान एवं उनकी शिक्षायें निरन्तर हमें प्रेरित करती रहेगीं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे एवं सभी परिवार जनों को अपार दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे। दुश्यंत चौटाला ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय कठिन है लेकिन हमारे कार्यकताओं का हौंसला ना कभी टूटा है और ना कभी टूटेगा।
यह भी पढ़ें
इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है हम सभी फिर से अपना परचम जरूर लहराएगें। शोक सभाओं में शामिल होने ने बाद वे बिजोपुर में नासिर के यहां इफ्फतार में भी शामिल हुए। इस अवसर जजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, तेजपाल डागर,प्रेम धनखड़,अमर नर्वत,जग्गी मेम्बर,जितेन्द्र चौधरी,नाहर सिंह चुहान,गजेन्द्र भड़ााना,रणजीत ठाकुर,भारत यादव ,मोहम्बत शरीफ़,नीरज चौधरी,परमिंदर कौशिक,आनन्द भाटिया सहित कई जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे