नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने धराशाही किए लगभग 60 अतिक्रमण
फरीदाबाद। नगर निगम प्रशाशन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है लगातार नगर निगम अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला रहा है आज इसी अभियान के तहत एनआईटी के तिकोना पार्क में नगर निगम विभाग के तोडफ़ोड़ दस्ते ने अतिक्रमण को हटाया, जिसमें रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा निगम की जमीन पर बनाए गए सेड धराशाही किए गए । तोडफ़ोड़ कि इस कार्यवाही में ड्यूटी मजिस्ट्रेट निगम के कार्यकारी अभियंता (एक्सईन ) नितिन कादियान के साथ जेई हर्ष चपराना के साथ-साथ कोतवाली थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
बता दे की नगर निगम शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम के अधिकारी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। तोडफ़ोड़ के जेई हर्ष चपराना ने फरीदाबाद निगम क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह निगम की जमीनों पर अतिक्रमण न करें उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम आवागमन देने और शहर को सुंदर बनाने की दिशा में यह कार्रवाई की जाती है उन्होंने अपील में कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के अंदर ही सामान रखें ताकि शहर वासियों को मार्केट आने-जाने के साथ-साथ इमरजेंसी पडऩे पर कोई परेशानी न हो।