लव कुश फाउन्डेशन ने निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया        

डॉ. योगेश भाटिया की संस्था लव कुश फाउन्डेशन ने चेतना वेलफेयर सोसाइटी (संस्थापक –  डॉक्टर नागपाल) में निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब २५० मरीजों ने शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों से परामर्श लिया तथा ११ मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संस्था द्वारा करवाया जा रहा है।

डॉ. योगेश भाटिया के पिता डॉ. सुदेश कुमार भाटिया ४५ वर्षों से निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करते आए हैं जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श, उपलब्धता अनुसार निशुल्क दवाईयां तथा 50% शुल्क पर अल्ट्रासाउंड व MRI जांच आदि संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. आशीष कपूर, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. निखिल, डॉ. रूपाली सचदेवा, डॉ. सुनील, श्री रवि दुबे तथा श्रीमती ऋतु कपूर।

इस कैम्प में लव कुश फाउन्डेशन के सहयोगी रहे श्री भीम सिंह, श्री नरेश थरेजा (लव फार्मा), श्री किशोर शर्मा, श्री प्रेम राजपुरोहित, श्री प्रमोद गिरधर, श्री साहिल अरोड़ा, श्री दाऊजी सिंह, श्री कैलाश।

#_Luv_Kush_Foundation

#_NGO

#_Free_Medical_Camp

#_Free_Cataract_Surgery_For_Poor

#_Doctor_YOGESH_BHATIA

You might also like