वरिष्ठ पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने पीएम के नाम सीटीएम को शौपा ज्ञापन  

पत्रकार की हत्या के विरोध में वरिष्ठ पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने पीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को शौपा ज्ञापन - सीतापुर पत्रकार के हत्या के विरोध में देश भर के पत्रकारों में रोष -डॉ मोहन तिवारी 

फरीदाबाद।  उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिला के रहने वाले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के फरीदाबाद पत्रकार संघ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने प्रधानमन्त्री को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से सीटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार को सौंपा है।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने कहा की हत्यारे को फांसी दिया जाय, मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि दिया जाय और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। इस दौरान जिले के इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के विभिन्न तहसीलों के पत्रकार उपस्थित रहे। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पत्रकारों ने उपस्थित होकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सीटीएम अंकित कुमार को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

 वरिष्ठ पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, पत्रकार की हत्या के साजिश में शामिल लोगों व उनके हत्यारे को कठोरतम सजा दी जाए, मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि तथा आजीविका चलाने हेतु मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए। जिसमें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया का एक सदस्य अवश्य शामिल हो। सीटीएम अंकित कुमार ने आश्वाशन दिया की शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ज्ञापन भेज दिया जाएगा ताकि उचित नियमानुसार कार्यवाही किया जा सके। गौरतलब है की सीतापुर पत्रकार के हत्या के विरोध में देश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ पत्रकार ओपी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार, पंकज माथुर तथा,सुनीता, राज कमल,सोनू सहित दर्जनों भर पत्रकार मौजूद रहे।

You might also like