फरीदाबाद स्कॉर्चर्स ने राइजिंग स्टार 3 को रोमांचक मैच में 36 रनों से हराया
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रथम ब्लू बर्ड क्रिकेट कप (सेशन-1) में फरीदाबाद स्कॉर्चर्स और राइजिंग स्टार 3 के बीच हुए मुकाबले में फरीदाबाद स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 234 रन बनाए।
स्कॉर्चर्स की तरफ से साहिल ने 60 रन (40 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के),भरत ने 69 रन (26 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के),पेशिन ने नाबाद 41 रन (21 गेंद, 8 चौके) बनाए। राइजिंग स्टार 3 की ओर से सचिन राय ने 3 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें
राइजिंग स्टार 3 की पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार 3 की टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। निखिल शर्मा ने 68 रन (23 गेंद, 3 छक्के, 8 चौके),सनी शर्मा ने 33 रन (16 गेंद, 3 छक्के, 2 चौके) बनाए। फरीदाबाद स्कॉर्चर्स की ओर से अभिजीत ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। फरीदाबाद स्कॉर्चर्स ने 36 रन से शानदार जीत दर्ज की।