डॉ. लक्ष्मी वेणु बनेंगी TAFE की नई वाइस चेयरमैन
भारत: एक प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी एवं विश्व की सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी TAFE – ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मी वेणु को TAFE की वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डॉ. लक्ष्मी एक प्रभावशाली लीडर हैं, जिन्होंने कृषि मशीनीकरण और ऑटो कंपोनेंट व्यवसाय में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं।
डॉ. लक्ष्मी रणनीतिक विचार, कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच रखने, गुणवत्ता को उचित महत्व देने के साथ-साथ TAFE के मैसी फ़र्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर के व्यवसाय में काफी गहराई से संलिप्त हैं। यह उनके लीडरशिप एवं लोगों, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सम्मान में, TAFE ने डॉ. लक्ष्मी वेणु को TAFE बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।
TAFE की चेयरमैन एवं एमडी मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, “डॉ. लक्ष्मी हमारी लीडरशिप टीम की एक अहम सदस्य और TAFE बोर्ड की सदस्य रही हैं। उनके इस प्रभावशाली योगदान को देखते हुए, बोर्ड अति प्रसन्नता सहित उन्हें वाइस चेयरमैन नियुक्त कर रहा है। हमें आशा है कि वे अपनी लीडरशिप में भविष्य के लिए निर्माण पर बल देते हुए TAFE के सहयोगात्मक, मूल्य-आधारित अप्रोच का प्रयोग TAFE के ‘कल्टीवेटिंग द वर्ल्ड’ विजन को सार्थक बनाने की दिशा में करेंगी। बोर्ड और मैनेजमेंट की ओर से, हम उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।”
डॉ. लक्ष्मी की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, TAFE के डायरेक्टर, पी बी संपत ने कहा, “डॉ. लक्ष्मी एक मजबूत शैक्षणिक सामर्थ्य एवं ट्रैक्टर और ऑटो कंपोनेंट उद्योग में उत्तम अनुभव रखने के साथ ही व्यवसाय की अच्छी सूझबूझ, अनुभव और मान्यताओं का बेहतरीन ज्ञान रखती हैं। संस्थापक के परिवार से विरासत में प्राप्त सिद्धांतों की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाते हुए वे TAFE के आने वाले सफ़र को अवश्य हीं अधिक रोमांचक और कामयाब बनाएंगी।”
यह भी पढ़ें
TAFE के सीईओ, संदीप सिन्हा ने कहा, “प्रोडक्ट के बारे में डॉ. लक्ष्मी के गहन ज्ञान के साथ-साथ उनकी प्रचालात्मक कुशलता और मार्केट एंगेजमेंट का संतुलन बनाए रखने में अनूठी विशेषज्ञता, भारतीय एवं वैश्विक बाजारों की गहरी समझ और नई टेक्नोलॉजी में गभीर रुचि, उनके कुछ ऐसे गुण हैं जिनकी बदौलत वे TAFE की एक बेहतरीन लीडर बन सकती हैं।”
TAFE का वाइस चेयरमैन नियुक्त किए जाने के उपलक्ष में डॉ. लक्ष्मी ने कहा, “मैं बोर्ड का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझपर इतना भरोसा दिखाया है। मैं बोर्ड एवं TAFE और आयशर ट्रैक्टरों की टीमों के साथ मिलकर काम करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं ताकि अपनी कंपनी को अधिक मजबूत बना सकूं और लगातार सफलता प्राप्त करते हुए अपने रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल कर सकूं।”
डॉ. लक्ष्मी ने अपने योगदान से कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जहाँ उन्हें 2023 में बिजनेस टुडे की एक “मोस्ट पावरफुल वीमेन इन बिज़नस” के रूप में मान्यता प्राप्त हुई थी। उन्हें इकोनॉमिक टाइम्स के “यंग लीडर्स – 40 अंडर 40” से भी सम्मानित किया गया है। डॉ. लक्ष्मी एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर, सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।
*
TAFE (TAFE) का विवरण: tafe.com
TAFE – ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, एक प्रमुख भारतीय ट्रैक्टर कंपनी है, जिसकी स्थापना 1960 में चेन्नई, भारत में हुई थी। दुनिया की एक सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और भारत में वॉल्यूम के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होने के नाते TAFE सालाना 180,000 से अधिक ट्रैक्टर बेचता है। TAFE ने अपने उत्पाद रेंज के माध्यम से ग्राहकों का विश्वास जीता है, जो अपनी गुणवत्ता और कम ऑपरेशन कॉस्ट के लिए दुनिया भर में बहु प्रशंसित है। TAFE अपने 1,600 से अधिक डीलरों के एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के ज़रिए अपने चार प्रतिष्ठित ट्रैक्टर ब्रांडों – मैसी फ़र्ग्यूसन, TAFE, आयशर ट्रैक्टर्स और IMT का प्रभावी ढंग से समर्थन करता है। TAFE 80 से अधिक देशों में ट्रैक्टर निर्यात करता है और एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका तथा रूस में कृषि को सशक्त बनाता है।
2005 में, TAFE ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – TAFE मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड (TMTL) के माध्यम से जर्मन मूल के लीजेंडरी आयशर ब्रांड के ट्रैक्टर, इंजन और ट्रांसमिशन व्यवसाय का अधिग्रहण किया। ट्रैक्टरों के अलावा, TAFE और इसकी सहायक कंपनियों ने कृषि मशीनरी, डीजल इंजन और जेनसेट, एग्रो-इंडस्ट्रियल इंजन, इंजीनियरिंग प्लास्टिक, गियर और ट्रांसमिशन कॉम्पोनेन्ट, हाइड्रोलिक पंप और सिलेंडर, व्हीकल फ्रैंचाइज़ी और प्लांटेशन जैसे क्षेत्रों में भी अपने व्यवसाय का विस्तार किया है।