सब्बरवाल प्रोडेक्शन हाऊस के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म व वेब सीरिज के लिए ऑडिशन किए गए

फरीदाबाद। सब्बरवाल प्रोडेक्शन हाऊस के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म व वेब सीरिज के लिए ऑडिशन एन.एच. एक स्थित सब्बरवाल स्टूडियों में किए गए। निर्माता इन्द्रजीत सब्बरवाल ने बताया कि उनकी पहली फिल्म कातिल हसीनों का, खूनी हत्यारा, एलबम मां ये न पाप करो(गायिका अल्का याज्ञनिक) म्यूजिक राम शंकर ने दिया है।

यह फिल्म बेटियों पर आधारित है तथा समाज में बहुत ही शानदार मैसेज दिया जाएगा। जिसकी पूरी शूटिंग फरीदाबाद की विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। ऑडिशन में एनसीआर के अलावा, मथुरा व आगरा से करीबन 160 कलाकार आए थे।

जिसमें कुछ फ्रेशर भी थे। श्री सब्बरवाल ने बताया कि इस फिल्म में फरीदाबाद से जुड़े ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को मौका दिया जाएगा। इस मौके पर निर्माता इन्द्रजीत सब्बरवाल, हरभजन सिंह भट्टी, संजीव सांवरिया, डा. विंध्या गुप्ता, स्नेह सहित पूरी प्रोडेक्शन टीम मौजूद रही।

You might also like