2.926 किलोग्राम गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी राकेश कुमार को सलेमपुर, जिला गोपालगंज बिहार से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 12 मार्च को लैला बेगम वासी गोपाल गंज बिहार को 2.926 किलो ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने पकड़ा था। जिस संबंध में थाना सराय ख्वाजा में NDPS की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

महिला आरोपी लैला बेगम ने बतलाया कि वह इस गांजा को राजेश कुमार वासी गोपालगंज बिहार से लेकर आई थी। जिस पर अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार को गोपालगंज बिहार से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह यह गांजा 20,000₹ में पटना बिहार से खरीद कर लाया था। आरोपी को पुछताछ के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like