मॉनसून शुरू होने से पहले बाढ़ राहत प्रबंधन कार्यों को पूरा करे अधिकारी: डीसी

- बाढ़ राहत प्रबंधन कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आगामी बरसात के दौरान आबादी व कृषि योग्य भूमि में बाढ़ की स्थिति पैदा न हो इसके लिए व्यवस्था प्रबंधन सही तरिके से हो। डीसी विक्रम सिंह ने यह निर्देश जिला में जल निकासी प्रबंधों को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए।डीसी विक्रम सिंह ने बाढ़ राहत प्रबंधन कार्यों का आज जायज़ा लिया और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के आदेश दिए और यमुना नदी के क्षेत्र में सम्बंधित विभाग को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान डीसी को प्रशासन की तरफ से बाढ़ राहत प्रबंधन को लेकर कराये गए कार्यो के बारे मे जानकारी दी और साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि बाढ़ से बचने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। आगामी बरसात के मौसम मे ग्राम वासियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तटबंध पर मॉनिटरिंग सही तरीके से हो : डीसी
डीसी विक्रम सिंह ने जिले में यमुना से सटे किडावली, रिवाजपुर, लतीपुर, दुल्हेपुर, मोहना गांवों का दौरा कर हालातों का जायज़ा लिया और वह उपस्थित गाँव के सरपंचों से भी उनकी समस्याओं के बारे मे जाना उनको जल्द से जल्द हल करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में व्यवस्थित जल निकासी सुनिश्चित रहे इसके लिए सभी अपनी तैयारी रखें साथ ही यमुना नदी में बरसात के दौरान जल प्रवाह अधिक होने की स्थिति में तटबंध पर मॉनिटरिंग सही तरीके से हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रयास रहे कि योजनाबद्ध तरीके से बाढ़ राहत प्रबंधन पर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सजगता से निभाएं। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम-बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्राम सरपंच मौजूद रहे।

You might also like