एचसीसी ने साइक्लोन क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रथम ब्लू बर्ड क्रिकेट कप (सेशन-1) में एचसीसी ने साइक्लोन क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एचसीसी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 269 रन बनाए। सिमरन ने 42 गेंदों में 69 रन (5 चौके, 5 छक्के) और मनु भड़ाना ने 23 गेंदों में 62 रन (4 चौके, 6 छक्के) की धमाकेदार पारियां खेलीं।
साइक्लोन क्रिकेट क्लब की ओर से सनी ने 3 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में साइक्लोन क्रिकेट क्लब 5 विकेट पर 172 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें
राज यादव ने 38 गेंदों में 59 रन (9 चौके, 3 छक्के) और दीपक जुईयाल ने 48 गेंदों में 47 रन (8 चौके) बनाए। एचसीसी के पर्दीप रितवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। एचसीसी ने 97 रनों से शानदार जीत दर्ज की।