बदमाशों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या
फरीदाबाद। भांकरी गांव में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बदमाशों की पिटाई और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान थी। इसी के चलते उसने अनखीर गांव के जंगल में जान दे दी। घटना रविवार की है, जब भांकरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस घायल रिंकू और सुरेश उर्फ टिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई। पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही थी, तभी करीब 15-20 बदमाश वहां पहुंच गए, बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में ही रिंकू और सुरेश पर हमला कर दिया। उसके बाद दोनों को गंभीर रूप से घायल कर बदमाश फरार हो गए। हालांकि, अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक आरोपी सचिन को पकड़ लिया।
पीड़ित रिंकू ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें
उन्होंने डबुआ थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी रंजिश में बदमाशों ने उन पर हमला किया। रिंकू के अनुसार, सोनू, सचिन कपिल, तीर्थ, अनु समेत करीब 20 बदमाशों ने अस्पताल में आकर उन्हें और उनके भाई सुरेश को गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेजा गया।
थाना डबुआ के प्रभारी मनविंदर ने बताया कि उन्हें पहले मृतक की तरफ से झगड़े की कोई शिकायत नहीं मिली थी। बीते कल पाली चौकी इलाके में दो पक्षों का झगड़ा हुआ था। उसके बाद बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने हमला किया था, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। झगड़े की कार्रवाई अब तीन थानों की पुलिस कर रही है। थाना डबुआ जिस इलाके में पहले झगड़ा हुआ, फिर बीके अस्पताल में झगड़ा हुआ। जिसकी कार्रवाई अब थाना एसजीएम नगर कर रही है। युवक ने थाना सूरजकुंड इलाके में फांसी लगा ली, अब इसमें सूरजकुंड थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।