चचेरे भाई ने की युवक की हत्या, शराब पिलाकर घोंट दिया गला
फरीदाबाद। पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 15 मार्च की शाम गांव नवादा कोह की पहाड़ी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ, जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और नाक से खून बह रहा था। मौके पर पहुंची थाना डबुआ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फोरेंसिक टीम को बुलाया।
यह भी पढ़ें
जांच के दौरान मृतक की पहचान फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी के रहने वाले दीपक (19) रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, दीपक 14 मार्च को दिन में घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। वह पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहा था। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने सुंदर कॉलोनी के रहने वाले सुरेश (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि मृतक दीपक उसके चाचा का बेटा था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। आरोपी को शक था कि दीपक उसकी बहन पर गलत नजर रखता था, जिससे वह नाराज था।
14 मार्च को जब दीपक आरोपी के घर आया, तो सुरेश उसे बहाने से गांव नवादा कोह की पहाड़ी पर ले गया। वहां उसने दीपक को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद उसने मृतक के हाथ उसकी पैंट से बांध दिए और कमीज से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसने मुंह में कपड़ा डाल दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुरेश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि मामले से जुड़े और भी तथ्य सामने आ सकें। इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।