दोस्त ही निकला युवक का हत्यारा, नशे के लिए मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
-खड़ी बस में चाकू से गोदकर कर दी दीपक वाड्रा की हत्या
फरीदाबाद। सेक्टर 37 बाईपास रोड पर खड़ी एक बस में शनिवार को हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में 18 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान दिल्ली के मोलड़बंद निवासी दीपक वाड्रा (30) के रूप में हुई है। आरोपी ओम चौहान भी मोलड़बंद का ही रहने वाला है। दोनों दोस्त थे और नशे की लत के शिकार थे।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 15 मार्च को आकाश वासी मोलडबंद दिल्ली की शिकायत पर उसके भाई दीपक की हत्या करने के संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि 14/15 मार्च की रात को उसके भाई दीपक की बाईपास रोड सेक्टर 37 पर एक बस के अंदर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि अपराध की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस उपायुक्त अपराध ने मामले में कार्रवाई के लिए अपराध शाखा डीएलएफ को निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने ओम चौहान निवासी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार मोलडबंद दिल्ली को तकनीकी सहायता व मुखबर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि मृतक व आरोपी नशे के आदी हैं, मृतक दीपक आरोपियों को तंग रखता था तथा पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहता था। इसी बात को लेकर आरोपी परेशान रहते थे। जिस पर 14/15 मार्च की रात को उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाईपास रोड पर एक बस में दीपक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी व अन्य आरोपियों की पूछताछ के संबंध में पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।