पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस चौकी नवीन नगर में अंकित निवासी विनय नगर फरीदाबाद ने एक शिकायती दी। जिसमें बताया कि 14 मार्च को सुरेंद्र, जो पिछले 8-10 साल से उनके घर आता जाता है, सुबह उनके घर आया और होली के त्योहार पर उसने शराब पीने को कहा, जिसको घर पर शराब पीने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सुरेंद्र ने शिकायतकर्ता के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें उसका घर का सामान जल गया। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने सुरेंद्र निवासी कलानौर रोहतक हाल बदरपुर दिल्ली को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नया पल्ला पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका शिकायतकर्ता के घर करीब 8/10 साल से आना जाना है,

7 मार्च को शिकायतकर्ता अंकित की बहन की शादी थी, शादी के दौरान उसकी अंकित के साथ कहासुनी हो गई थी, इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने होली के दिन अंकित के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपी को पूछताछ के बाद जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

You might also like