सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500 छात्राओं का वैक्सीनेशन
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। विद्यालय में 2000 से भी अधिक छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्वाइकल कैंसर के उपचार हेतु जागरूक अभियान चलाया गया। सराय ख्वाजा विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस के सौजन्य चलाया।
यह भी पढ़ें
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में रोटेरियन अलका सिंघल, डॉक्टर गरिमा गुप्ता और रोटेरियन अनुज सिंघल ने विशेष रूप से सहयोग करते हुए सराय ख्वाजा विद्यालय प्रबंधन के साथ मिल कर विद्यालय की 500 छात्राओं को वैक्सीन लगवाई।
प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विद्यालय की सभी नौ वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने की योजना है। जुलाई और अगस्त मास में पुनः यह अभियान चलाया जाएगा। इस जागरुकता अभियान और वैक्सीनेशन में विद्यालय प्रबंधन कमेटी प्रधान कुसुम, वरिष्ठ सदस्य अजय गर्ग एवं सभी अभिभावकों का और रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, रोटेरियन नवीन पसरीचा, अनुज सिंघल, वंदना भल्ला, रोटेरियन विकास गिरोडिया, रोटेरियन शरत चन्द्रा, डॉ.गरिमा गुप्ता और रोटेरियन अलका सिंघल का भी बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण सहयोग रहा।