लोगों पर चढ़ा होली का खुमार, फायर सिलेंडर से आज होगी गुलाल की बौछार

फरीदाबाद। शहर के बाजार रंग-बिरंगे गुलाल, नई टेक्नोलॉजी वाली पिचकारियों और अनोखे होली सामग्री से सजे हुए हैं। होली के त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारों की चहलकदमी से खूब भीड़ देखी जा रही है। जहां अलग-अलग प्रकार की पिचकारियां, रंग और गुलाल उपलब्ध हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी होली की खरीदारी में व्यस्त हैं। खासतौर पर बच्चों और युवाओं के लिए इस बार ऐसी पिचकारियां आई हैं जो सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि लेजर लाइट की मदद से सटीक निशाना लगाकर रंग बरसाएंगी। वहीं, आग बुझाने वाले सिलेंडर की तरह दिखने वाला एक अनोखा गुलाल सिलेंडर भी लोगों को खूब भा रहा है, जो खोलते ही रंगीन धुएं के बादल छोड़ता है।

यह सिलेंडर बच्चों के लिए ग्राम में उपलब्ध हैं। जबकि बड़ों के लिए एक किलो से लेकर 10 किलो तक उपलब्ध हैं। इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसमें अलग-अलग रंग भरे गए हैं। यानी एक सिलेंडर लेकर आप कई लोगों को अलग-अलग रंगों से लगभग 10 से 15 मिनट तक लगातार रंग सकते हैं। सिलेंडरों की कीमत 150 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। जबकि 8, 9, 12 और 25 किलो का सिलेंडर 500 से 15 हजार तक के उपलब्ध है।

विक्रेता सोनू ने बताया कि बाजार में 200 रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग खूब खरीद रहे हैं। इस बार पिचकारियों के डिजाइन भी अनोखे हैं, जैसे कुल्हाड़ी पिचकारी, हथौड़ा पिचकारी, फावड़ा पिचकारी, गैस सिलेंडर पिचकारी, लाइटर पिचकारी, छतरी पिचकारी, बाहुबली फिल्म में दिखाई गई कटप्पा की तलवार के आकार की पिचकारी और फौजी गन पिचकारी, इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के मुखौटे और हेयर विग भी लोगों को पसंद आ रहे हैं।

हर्बल गुलाल की कई वैरायटी बिक रही
इसके अलावा, हर्बल गुलाल की विभिन्न वैरायटी भी उपलब्ध है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। दुकानदार मोनू ने बताया कि वे केमिकल युक्त गुलाल नहीं बेचते, क्योंकि इससे त्वचा की समस्याएं और इंफेक्शन हो सकते हैं। इस बार का गुलाल खास है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गुलाल के पैकेट भी मात्र 20 रुपये से लेकर 60 रुपये तक उपलब्ध है। इसके अलावा खुला गुलाल 12 रुपये किलो से लेकर 90 रुपये किलो तक मार्केट में उपलब्ध है। इसके अलावा पानी में घुलने वाले रंग अलग से नजर आ रहे हैं।

You might also like