मानव सेवा समिति का होली मिलन समारोह संपन्न
- गीत संगीत नृत्य की धूम, जमकर खेली फूलों की होली
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने बुधवार को तेरापंथ भवन में परिवार व होली मिलन समारोह आयोजित किया। “आनंद उत्सव” के रूप में मनाए गए इस समारोह में स्वर साधना मंदिर की निदेशक अंजू मुंजाल के निर्देशन में उनके कलाकारों द्वारा गाए गए होली के गीतों व किए गए सामूहिक नृत्य पर मानव परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया। सभी ने राधा कृष्ण व बांके बिहारी की मनमोहक झांकी पर व एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके फूलों की होली खेली और चंदन टीका लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर दिनेश मंगला वरिष्ठ एडवोकेट ने समारोह अध्यक्ष, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि, प्रमुख समाजसेवी सीबी रावल, सीए राम लाल बोरड़, पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, शिक्षाविद डॉ.सतीश फौगाट, समाजसेवी अशोक चावला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर मानव सेवा समिति के सेवा कार्यों की सराहना की।
अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक अरुण बजाज, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका अन्य पदाधिकारी अरुण आहूजा, पीडी गर्ग, सुनील अग्रवाल, अनिल अरोड़ा, प्रेम पसरीजा, संदीप राज राठी, अशोक शर्मा, रमा सरना, प्रतिमा गर्ग, परमेश्वरी, सीमा मनोज मंगला, आईसी जैन, अनिल गर्ग, नरेन्द्र मिश्रा, कुसुम बंसल, संतोष, ममता, मीनाक्षी, अरूणा मितल, राजेश गुप्ता, गोविन्द वर्मा, एमएल मोदी, ओपी परमार, संदीप सिंघला, बिजेंदर गर्ग व विनोद शर्मा ने सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।