सिद्धदाता आश्रम पहूंच कर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेककर समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने लिया आशीर्वाद
समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेक कर प्राप्त किया आशीर्वाद
फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 फरीदाबाद के रहने वाले तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने मंगलवार को देर शाम सुप्रसिद्ध फरीदाबाद के सिद्धदाता आश्रम पहुंचे और स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि उनके ऊपर सिद्धदाता आश्रम एवं गुरु महाराज का आशीर्वाद बना रहे यही वह कामना करते है। उन्होने कहा की यहां आकर हमें ऐसी शांति का अनुभव प्राप्त हुआ हैं। जिससे कि मैं सामाजिक सरोकारों की लड़ाई तथा मानव जन सेवा को और बेहतर तरीके से कर सकता हूं।
श्री तिवारी ने कहा कि यहां आकर मुझे एक नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है और मैं अपने शुभचिनक्तो के सहयोग व आशीर्वाद से आज मैं समाजिक कार्यों को और मजबूती से कर पाता हूं श्री तिवारी ने आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका अभिनंदन किया।
स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भी समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी को अपना आशिर्वाद दिया, निरंतर सामाजिक कार्यों को करने के प्रेणना दी और भविष्य के लिए शुभकामना दिया। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने माथा टेककर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य से आशीर्वाद लेकर कहा की ऐसे गुरु की चरणों में माथा टेकना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होने कहा की ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद,घर परिवार में सिखाया जाता है की गुरु के पैरो में माथा टेकर आशिर्वाद लेना चाहिए। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का करना स्पर्श कर आशीर्वाद लेना और उनका आशिर्वाद देना बहुत बड़ी बात है।