भांकरी क्रिकेट क्लब ने 32 रन से जीता मुकाबला
एक अन्य मैच में एसआरपी 11 ने राइजिंग स्टार 3 को 42 रनो से हराया
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोटर्स काम्पलैक्स में खेले जा रहे पहले ब्लू बर्ड क्रिकेट कप के मुकाबले में भांकरी क्रिकेट क्लब और रावत एयरफोर्स आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर भांकरी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/7 का स्कोर खड़ा किया। राज ने शानदार शतक लगाते हुए 126 रन (50 गेंद, 14 चौके, 8 छक्के) जड़े, जबकि मनोज फागना ने 25 रन (21 गेंद, 5 चौके) बनाए।
रावत एयरफोर्स की ओर से मनोज रावत ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में रावत एयरफोर्स की टीम 161/9 तक ही पहुंच सकी। धीरज शर्मा ने 71 रन (38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) और पीके ने 21 रन (13 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) बनाए। भांकरी क्रिकेट क्लब के लिए कुल्ली फागना (4 ओवर, 23 रन, 3 विकेट) और राज (4 ओवर, 26 रन, 3 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भांकरी क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 32 रन से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें
एक अन्य मैच में एसआरपी 11 ने राइजिंग स्टार 3 को 42 रनो से हराया। राइजिंग स्टार 3 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एसआरपी 11 ने 7 विकेट खोकर 257 रन बनाए। एसआरपी 11 की ओर से महेंद्र ने 41 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। योगेश चौधरी ने 39 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के थे। राइजिंग स्टार 3 की ओर से गुलशन यादव ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके।
राइजिंग स्टार 3 की ओर से सचिन राय ने 45 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के थे। सुमित राजपूत ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। एसआरपी 11 की ओर से अनवीश ने 4 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए। एसआरपी 11 ने यह मुकाबला 42 रन से जीत लिया।