वैश्य समाज सेक्टर 28, 29, 30, 31 ने जरूरतमंदों को वस्त्र व फुटवेयर्स बांटे
फरीदाबाद। वैश्य समाज सेक्टर 28, 29, 30, 31 ने नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए हर साल की तरह रविवार को जरूरतमंदों एवं अभावग्रस्त लोगों की सहायतार्थ नए पुराने पहनने योग्य वस्त्र व फुटवेयर्स संग्रह किये। समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल एवं महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि अपने क्षेत्र के लोगों से वस्त्र कलेक्शन के चार सेक्टरों के विभिन्न मंदिरों में बनाये गए छह केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से ही दानियों ने लंबी कतारों में लग कर वस्त्र दान किये।
यह भी पढ़ें
सभी छहों केंद्रों पर एक एक टीम प्रमुख के साथ 10-10 पदाधिकारियों ने वस्त्र लेकर अलग अलग श्रेणियों में 250 से भी अधिक बड़े थैलों में भरकर पैकिंग की। सिंगला ने बताया कि समाज द्वारा हर वर्ष एकत्र किए गए ये वस्त्र मध्य प्रदेश के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले अभावग्रस्तों में वितरित किये जाते हैं।
सभी छः केंद्रों पर आई सी गुप्ता, मनमोहन सोमानी, बलराज गुप्ता, श्याम सुंदर बागला, दीप चंद गुप्ता, डी के गोयल ने प्रमुख भूमिका निभाई।